19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी विकास विरोधी विधायकों का बहिष्कार करें

चाईबासा : युवा भाजपा नेता सह कुर्सी पंचायत के मुखिया निरेश देवगम ने बुधवार को पूर्णिया ग्राम में सभा की. इसमें कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से आदिवासी व मूलवासियो का विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. जेएमएम के विधायक मूलवासी-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते. भ्रम फैलाकर अशांति का माहौल पैदा […]

चाईबासा : युवा भाजपा नेता सह कुर्सी पंचायत के मुखिया निरेश देवगम ने बुधवार को पूर्णिया ग्राम में सभा की. इसमें कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से आदिवासी व मूलवासियो का विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. जेएमएम के विधायक मूलवासी-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते. भ्रम फैलाकर अशांति का माहौल पैदा करने को कोशिश हो रही है. इस संशोधन से हम अपने कृषि योग्य जमीन पर खेती के साथ मैरिज हॉल,

छोटेउद्योग धंधे, शापिंगमॉल व व्यापार चला सकते हैं. इसके लिए हमें गैर कृषि लगान देना होगा. इस संशोधन से हमें व्यापार के क्षेत्र में कानूनी अधिकार मिलेगा. किसी तरह से हमारी मालिकाना हक का हस्तातंरण नही होगा. वहीं गलत ढंग से पूर्व में आदिवासी व मूलवासियों की हस्तांतरण हुई जमीन पुन: रैयतों को वापस होगी. विकास विरोधी जेएमएम नेताओं व विधायकों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए. मौके पर भाजपा नेता सह झींकपानी उपप्रुमुख तरुण कुमार सांवैया, अनिल सोय शंभु सोय, गुरेश देवगम, विजय सिंह सोय, रमेश देवगम, कोलय देवगम समेत ग्रामीण मौजूद थे.

जेएमएम ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना: मझगांव. मझगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोरचा ने प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सोमनाथ चातर की अध्यक्षता में धरना दिया. प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग को राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा. मौके पर दिलवर हुसैन, राजेश पिगुंवा, अकील अहमद, मार्शल पिंगुवा, मोजाहिद हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें