चाईबासा : युवा भाजपा नेता सह कुर्सी पंचायत के मुखिया निरेश देवगम ने बुधवार को पूर्णिया ग्राम में सभा की. इसमें कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से आदिवासी व मूलवासियो का विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. जेएमएम के विधायक मूलवासी-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते. भ्रम फैलाकर अशांति का माहौल पैदा करने को कोशिश हो रही है. इस संशोधन से हम अपने कृषि योग्य जमीन पर खेती के साथ मैरिज हॉल,
छोटेउद्योग धंधे, शापिंगमॉल व व्यापार चला सकते हैं. इसके लिए हमें गैर कृषि लगान देना होगा. इस संशोधन से हमें व्यापार के क्षेत्र में कानूनी अधिकार मिलेगा. किसी तरह से हमारी मालिकाना हक का हस्तातंरण नही होगा. वहीं गलत ढंग से पूर्व में आदिवासी व मूलवासियों की हस्तांतरण हुई जमीन पुन: रैयतों को वापस होगी. विकास विरोधी जेएमएम नेताओं व विधायकों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए. मौके पर भाजपा नेता सह झींकपानी उपप्रुमुख तरुण कुमार सांवैया, अनिल सोय शंभु सोय, गुरेश देवगम, विजय सिंह सोय, रमेश देवगम, कोलय देवगम समेत ग्रामीण मौजूद थे.