11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोंगरा के दर्जनों ग्रामीण मलेरिया की चपेट में

निजी स्तर पर ग्रामीण करा रहे इलाज एक साल के बच्चे से 65 साल के बुजुर्ग तक बीमार बार-बार बुखार, उल्टी और सिर दर्द की समस्या बुधवार को एक बच्चे की अज्ञात बीमारी से हो चुकी है मौत जगन्नाथपुर : मोंगरा गांव के चोटोसाई टोला के दर्जनों लोग कई दिनों से मलेरिया और मौसमी बीमारी […]

निजी स्तर पर ग्रामीण करा रहे इलाज

एक साल के बच्चे से 65 साल के बुजुर्ग तक बीमार
बार-बार बुखार, उल्टी और सिर दर्द की समस्या
बुधवार को एक बच्चे की अज्ञात बीमारी से हो चुकी है मौत
जगन्नाथपुर : मोंगरा गांव के चोटोसाई टोला के दर्जनों लोग कई दिनों से मलेरिया और मौसमी बीमारी की चपेट में हैं. गांव में एक साल के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्ग बीमार हैं. परिजन परिवार के बीमार सदस्यों का इलाज निजी स्तर से करा रहे हैं. इनके रक्त की जांच में कई ग्रामीणों में मलेरिया पॉजीटिव पाया गया. चोटोसाई में मौसमी बीमारी व मलेरिया से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. सभी को बुखार व ठंड लगने की शिकायत है. इन्हें बार-बार बुखार आता है. सिर दर्द, उल्टी आदि की समस्या है.
चोटोसाई में बीते बुधवार को अज्ञात बीमारी से एक बच्चे की मौत हो गयी थी. गांव के किसी-किसी घर में पांच सदस्य, तो किसी के घर में दो सदस्य मौसमी बीमारी व मलेरिया से पीड़ित हैं.
पीड़ितों में संतोषी कुमारी, पाण्डु गोप, दयवंती देवी, गुरा लागुरी, संजय गोप, मीना कुमारी,अंगिता कुमारी, विनीता कुमारी, सुमित्रा हेम्ब्रम, मोती हेम्ब्रम, अमित गोप, सुनाराम गोप, सूरज गोप, द्रौपती देवी, गुरा हेम्ब्रम, रामचंद्र गोप, दिपिका गोप, कमला देवी, लक्ष्मण हेम्ब्रम, लखन लागुरी सहित अन्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें