10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएमडी सेल के उत्कृष्ट कर्मचारी सम्मानित

दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि अमिताभ भट्टाचार्य. जवाहरलाल नेहरू ग्रुप परफॉर्मेंस अवार्ड लेते किरीबुरु सेल के कर्मचारी. किरीबुरू : आरएमडी सेल की लौह अयस्क खदानों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जवाहर नेहरू डिस्टिंग्विस्ड वर्कर्स और जवाहरलाल नेहरू ग्रुप परफॉर्मेंस अवार्ड 2015-16 से सम्मानित किया गया. किरीबुरु हिलटॉप आरटीसी में आयोजित समारोह में मुख्य […]

दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि अमिताभ भट्टाचार्य.

जवाहरलाल नेहरू ग्रुप परफॉर्मेंस अवार्ड लेते किरीबुरु सेल के कर्मचारी.

किरीबुरू : आरएमडी सेल की लौह अयस्क खदानों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जवाहर नेहरू डिस्टिंग्विस्ड वर्कर्स और जवाहरलाल नेहरू ग्रुप परफॉर्मेंस अवार्ड 2015-16 से सम्मानित किया गया. किरीबुरु हिलटॉप आरटीसी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कोलकाता आरएमडी के कार्यपालक निदेशक (प्रशासनिक व कार्मिक) अमिताभ भट्टाचार्य उपस्थित थे. समारोह में किरीबुरु महाप्रबंधक केईवा राजू ने स्वागत भाषण दिया.
मेघाहातुबुरु महाप्रबंधक एसडी पहाड़ी, किरीबुरु महाप्रबंधक केईवा राजू, गुआ महाप्रबंधक मानस विश्वास, बोलानी महाप्रबंधक पीसी नायक, काल्टा व बारसुआ महाप्रबंधक एके पाल ने कर्मचारियों को संबोधित किया. समारोह में किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, बोलानी, बारसुआ, काल्टा, चिड़िया के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि आरएमडी कार्यपालक निदेशक अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि सेल कर्मचारियों को यह अवार्ड के लिए प्रोत्साहित करना होगा. इससे कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करें.
कॉस्ट ऑफ कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए काम करना होगा. आपके सहयोग के बिना सेल संस्थान को मुनाफा नहीं हो सकता है. अवार्ड लेने वाले कर्मचारियों की संख्या बढनी चाहिए. जिन कर्मचारियों को अवार्ड मिला है, उन्हें अपने साथियों को प्रोत्साहित करना चाहिए. मौके पर प्रबंधक मुकेश करण, सहायक प्रबंधक रमेश सिन्हा, सभी मजदूर संगठन के सदस्य शहजादा अहमद, अब्दुल अलिम, अक्षय कुमार, एचके नायक, सिद्देश्वर, महेंद्र सिंह गिलुवा, दुशासन दास, एस बानरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें