चक्रधरपुर : बड़े नोटों को बदलने के फैसले से सबसे अधिक गरीब लोगों को परेशानी हुई है. उक्त बातें विधायक शशिभूषण सामड ने रविवार को बिरसा मंडल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लिया गया नोट बदलाव का फैसला गलत है.
सरकार ने यूपी व पंजाब में होने वाले चुनाव के मद्देनजर साजिश के तहत नोट बदलने का फैसला लिया है. श्री सामाड ने कहा कि वृद्धाें के लिए बैंकों में अलग से काउंटर की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. उसके बावजूद भी बैंकों द्वारा वृद्धाें के लिए काउंटर की व्यवस्था नहीं की गयी है. सीएनटी-एसपीटी पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट को खिलौना समझ लिया है.
अरगुंडी मामले पर श्री सामड ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से 11 लोगों की मौत हुई है. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, संदीप केरकेट्टा, चमरू जामुदा, भीमसेन होनहागा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.