11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना वर्क ऑर्डर व टेंडर के 3.26 लाख का हुआ काम, भुगतान रोका

कई अनियमितताएं मिलीं चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में बिना वर्क ऑर्डर व टेंडर कराये 3 लाख 26 हजार रुपये से बिजली मरम्मत कार्य कराने की अनियमितता उजागर हुई है. शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में हुई अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में उक्त मामला सामने आया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति […]

कई अनियमितताएं मिलीं
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में बिना वर्क ऑर्डर व टेंडर कराये 3 लाख 26 हजार रुपये से बिजली मरम्मत कार्य कराने की अनियमितता उजागर हुई है. शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में हुई अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में उक्त मामला सामने आया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति ने की. बैठक में बिजली मरम्मत कार्य का बिल की जांच में अनियमितता मिली.
इसके बाद उक्त बिल के भुगतान का प्रस्ताव पारित नहीं किया गया.
समिति के सदस्य राजेश पति ने बताया कि जांच में पाया गया कि 17 अप्रैल को समिति से बिना अनुमति लिए अस्पताल ने एक लाख 30 हजार रुपये के बिजली मरम्मत बिल का भुगतान किया. इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का 50 रुपये का खाना और मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा योजना मिलने वाली लाभ गर्भवती महिलाओं नहीं मिल रहा है. सिर्फ कागज पर सीमित पाया गया. अस्पताल प्रबंधन समिति के फंड का ऑडिट करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी.
अस्पताल कैंपस में बनी दुकानों का भाड़ा बढ़ाने, राजस्व बढ़ाने के लिए अस्पताल कैंपस में नयी दुकानों का निर्माण के लिए स्थल चयन करने, अस्पताल कैंपस में शौचालय निर्माण के लिए उपायुक्त को पत्राचार करने, अस्पताल के छोटे-मोटे कार्य कराने के लिए अस्पताल प्रबंधक को 20 हजार रुपये देने और मिली कुमारी को फैमिली प्लानिंग का काउंसलर बनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम, डीपीएम निर्मल कुमार दास, अस्पताल प्रबंधक जीरेन कंडुलना, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें