योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे आयुक्त
चाईबासा : आयुक्त आलोक गोयल ने मंगलवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी तथा डीडीसी बालकिशुन मुंडा के साथ मंझारी प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय तथा विकास योजनाओं का मौके पर भी उन्होंने निरीक्षण किया.
आयुक्त ने स्थल पर जाकर विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच करते हुए प्राक्कलन के अनुसार काम हो रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की. अधूरी योजनाओं को लेकर बीडीओ से इसका कारण पूछा. बीडीओ ने आयुक्त को बताया कि अभियंताओं की कमी के कारण योजनाएं अधूरी पड़ी है. आयुक्त ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
मनरेगा में मस्टर रोल, मजदूरों को मजदूरी का भुगतान समय पर करने का आदेश दिया. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले लिपिक कृष्णा चंद्र गागाराई तथा पंचायत सेवक मानकी हांसदा को शोकॉज करते हुए वेतन बंद करने का आदेश भी दिया है.