वििव परिसर में 4 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला बनेगा हैंगिंग पंडाल
Advertisement
पहली बार विद्यार्थियों को मिलेगा बारकोडेड प्रमाण पत्र
वििव परिसर में 4 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला बनेगा हैंगिंग पंडाल चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 28 नवंबर को होनेवाले द्वितीय दीक्षांत समारोह में छात्राें को बारकोडेड प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस तरह का प्रमाण पत्र पहली बार छात्राें को प्रदान किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने बताया कि बारकोड […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 28 नवंबर को होनेवाले द्वितीय दीक्षांत समारोह में छात्राें को बारकोडेड प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस तरह का प्रमाण पत्र पहली बार छात्राें को प्रदान किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने बताया कि बारकोड के साथ विश्वविद्यालय का होलमार्क भी प्रमाण पत्र पर होगा. प्रमाण पत्र पर वही बारकोड होगा, जो विद्यार्थियों के मार्कशीट में दिया गया है. समारोह में शामिल होने के लिए करीब 1250 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. शेष विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र संबंधित कॉलेजों में भेज दिये जायेंगे, जहां से वे प्राप्त कर सकते हैं.
आगे की दीर्घा में बैठेंगे गोल्ड मेडलिस्ट
दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर में हैंगिंग पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. रांची के कारीगर समारोह से 10 दिन पूर्व विवि आयेंगे और पंडासल का निर्माण करेंगे. पिछले दीक्षांत समारोह में भी हैंगिंग पंडाल का ही निर्माण किया गया. लेकिन इस बार और भी भव्य पंडाल का निर्माण होगा. पंडाल में चार हजार से अधिक लोगों की बैठने की जगह तथा चारों तरफ लाइट, पंखा की सुविधा रहेगी. समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे छात्राें को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. पेयजल तथा खाने की भी सुविधा रहेगी.
गोल्ड मेडिलस्ट के बैठने के लिए आगे की दीर्घा में कुर्सियां लगायी जायेंगी. जबकि उसके ठीक पीछे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने वाले अन्य विद्यार्थियों की सीट होगी. समारोह के मंच व बैठने की जगह के बीच की दूरी लगभग 20 मीटर होगी. एक तरफ से गोल्ड मेडलिस्ट का अागमन होगा. जबकि मंच के दूसरे तरफ से उनके जाने का मार्ग होगा.
अलग-अलग रंग का होगा गॉउन
28 नवंबर को होने वाले विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में गॉउन का रंग अलग-अलग होगा. मुख्य अतिथि के लिये अलग रंग तथा कुलपति व प्रतिकुलपति के लिये अलग रंग का गाॅउन होगा. जबकि डीन व विभागाध्यक्षों के लिए भी अलग-अलग रंग के गॉउन होंगे. छात्राें को मिलने वाले गाउन का रंग काला होगा, जो लगभग दीक्षांत समारोह में होता है. विद्यार्थियों से गाॅउन के लिये विवि प्रशासन की ओर से 500 रुपये सिक्यूरिटी मनी के तौर पर लिये जायेंगे. गाउन वापस करने पर उन्हें सिक्यूरिटी मनी (रुपये) वापस कर दी जायेगी.
तीन दिन बाद से होगा समतलीकरण
विवि परिसर में ही पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. पिछला दीक्षांत समारोह टाटा कॉलेज के मैदान में हुआ था. लेकिन इस बार विवि परिसर में समारोह कराया जाएगा. बताया जाता कि 3-4 दिनों के बाद से परिसर में समतलीकरण का कार्य आरंभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement