अंगरडीहा में सात दिनों से हाथियों का आतंक
Advertisement
घर-दुकान व स्कूल तोड़े कई क्विंटल अनाज खाये
अंगरडीहा में सात दिनों से हाथियों का आतंक टूटी पड़ी प्राथमिक विद्यालय दारा की चहारदीवारी. शाम होते ही गांव में घुस जाते हैं हाथी, आग जलाकर रातजगा कर रहे ग्रामीण हाथियों को भगाने व फसल बचाने में वन विभाग से नहीं मिल रही मदद, आक्रोश तांतनगर : तांतनगर की अंगरडीहा पंचायत में गुरुवार की रात […]
टूटी पड़ी प्राथमिक विद्यालय दारा की चहारदीवारी.
शाम होते ही गांव में घुस जाते हैं हाथी, आग जलाकर रातजगा कर रहे ग्रामीण
हाथियों को भगाने व फसल बचाने में वन विभाग से नहीं मिल रही मदद, आक्रोश
तांतनगर : तांतनगर की अंगरडीहा पंचायत में गुरुवार की रात 70 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई घर, दुकान, स्कूल की चहारदीवारी तोड़ दी. वहीं खलिहान व खेत से कई क्विंटल अनाज चट कर गये. हाथियों का झुंड अंगरडीहा पंचबोया जंगल में डेरा डाले हुये है. बीते शनिवार से हाथी क्षेत्र में हैं. शाम होते ही गांव में आ जाते हैं. इसके कारण ग्रामीण दहशत में हैं. शाम होते ही सड़क पर कर्फ्यू जैसा सनाटा हो जा रहा है. ग्रामीण आग जलाकर रातजग्गा कर रहे हैं. हाथियों को भगाने व फसल की सुरक्षा में वन विभाग से मदद नहीं मिली है. इससे लोगों में आक्रोश है.
5 वर्ष में 200 प्रभावित नहीं मिला मुआवजा. जानकारी के अनुसार बीते पांच साल में क्षेत्र के विभिन्न गांव के दो सौ से अदिक लोग हाथी से प्रभावित हुए हैं. आज तक किसी को विभाग से क्षतिपूर्ति नहीं मिली है. मुखिया शकुंतला कुई ने प्रभावित गांव का दौरा कर प्रभावित लोगों को नुकसान का मुआवजा वन विभाग से दिलाने का आश्वासन दिया.
दर्जनों किसानों की फसल खा गये. हाथियों ने साधो अल्डा के खलिहान में रखी धान व खेत में लगी फसल, बिरबोन अल्डा के गोभी का बागान, बादल अल्डा का खलिहान व खेत में लगी धान, अंगरडीहा में डेविड लोहार के खलिहान में रखी धान, चरण पुरती के खलियान में रखी धान, मेवलाल पुरती की खेत में लगी धान की फसल, सुरलू में पतोर बिरूली के गोभी की फसल, नंदलाल गोप की फूलगोभी की फसल, पासुबेड़ा में बुदनी बारी व गरदी पुरती का खेतव खलिहान में रखी धान की फसल चट कर दिया. वहीं दारा के धर्मशिला की किराना दुकान में रखे करीबन 20 हजार का सामान खा गये.
तांतनगर-दारा में धर्मशिला की किराना दुकान तोड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement