चक्रधरपुर : छठ पर्व को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर से पटना तक के लिए एक विशेष ट्रेन बुधवार को रवाना हुई. बुधवार को स्पेशल ट्रेन टाटानगर से ट्रेन संख्या 18111 (टाटा-पटना छठ स्पेशल) ट्रेन रात 23.25 बजे रवाना हुई. जाे दूसरे दिन गुरुवार को 12.00 बजे पटना पहुंचेगी.
वहीं पटना से टाटा के लिए यह ट्रेन गुरुवार की दोपहर 3.45 बजे खुलेगी. ट्रेन में सिलिपर कोच-8, थर्ड एसी-2 व जेनरल कोच-4 एवं 2 ब्रेकवेन लगेंगे. इस ट्रेन में दो अतिरक्ति सामान्य कोच लगाने के प्रस्ताव को रेल मंडल के वाणज्यि प्रबंधक द्वारा जोनल मुख्यालय भेजा गया है. यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी सह सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने दी.