चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन (सत्र 2015-18) व टू (सत्र 2014-17) की विशेष परीक्षा के लिए हाल ही में कार्यक्रमों की घोषणा की गयी है. परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिया गया है.
परीक्षा के लिए कोल्हान में एकमात्र चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज को केंद्र बनाया गया है, जो उक्त दोनों परीक्षाओं में शामिल होनेवाले सभी परीक्षार्थियों के लिए है. परीक्षा 10 नवंबर से शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) पार्ट वन की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. वहीं स्नातक पार्ट टू की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी.
बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 12 से
केयू में फर्स्ट इयर बेसिक बीएससी नर्सिंग (1) सत्र 2015-19 की वार्षिक परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी, जो 24 नवंबर तक चलेगी. इसके लिए बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पहली पाली में सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा में कॉलेज ऑफ नर्सिंग टीएमएच जमशेदपुर के विद्यार्थी शामिल होंगे.
एमसीए छठे सेम का प्रैक्टिकल व वाइवा 12 को
केयू ने एमसीए छठे सेमेस्टर (सत्र 2013-16) के प्रैक्टिकल व वाइवा की तिथि घोषित कर दी है. प्रैक्टिकल व वाइवा 12 नवंबर को होगा. इसके लिए आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां आरवीएस के अलावा करीम सिटी कॉलेज के संबंधित विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक चलेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.