जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारियों को कार्य के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. मंडल के अभियंता ने एक पत्र जारी कर कर्मचारियों को यह भरोसा दिलाया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सिग्नल मरम्मत करने के दौरान गांव के लोगों के द्वारा कई बार विरोध जताया जाता था.
इसे लेकर भारतीय रेलवे संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षक संघ ने डीआरएम को पत्र लिख कर सुरक्षा की मांग की थी. संघ के जनरल सेक्रेट्री आलोक चंद्र प्रकाश ने बताया कि कोटा रेल मंडल में एक कर्मचारी बंदन सिंह की ग्रामीणों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद कर्मचारी काफी भयभीत थे.