मेहनत करने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है : एसडीओ
Advertisement
हाजी का अभिनंदन करते एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता.
मेहनत करने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है : एसडीओ कार्यक्रम को संबोधित करते एसडीओ व मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य. चक्रधरपुर : मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन द्वारा दीप कल्याण मंडप में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ नंद किशोर गुप्ता ने कहा कि मेहनत करने वालों को हर जगह सम्मान मिलता […]
कार्यक्रम को संबोधित करते एसडीओ व मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य.
चक्रधरपुर : मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन द्वारा दीप कल्याण मंडप में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ नंद किशोर गुप्ता ने कहा कि मेहनत करने वालों को हर जगह सम्मान मिलता है. जिन बच्चों ने मेहनत व लगन से परीक्षा दी, वे सफल भी हुए और आज वह सम्मान भी पा रहे हैं. अजीवन उन्हें सम्मान मिलता ही रहेगा. इसलिए कभी भी पढ़ाई से कदम पीछे नहीं हटायें. उन्होंने कहा कि किसी को रोजगार देना एक उपलब्धि है.
अंजुमन की ओर से असहाय व बेरोजगारों को रोजगार दिया जाना नि:संदेह सराहनीय कार्य है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने कहा कि प्रतिभाएं अपनी किरण हर स्थान में बिखेर देती है. बच्चों ने सफलता हासिल की, उन्हें सम्मान मिल रहा है. इससे पूर्व सम्मान समारोह की शुरूआत दो नन्हीं बहनें आयशा फिरदौस व राफिया फिरदौस ने कुरआन की तिलावत व तराना पढ़ कर की. मौलाना मो लुकमान रशीदी ने नात पढ़ा.
स्वागत भाषण अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान ने दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य अंजुमन के महासचिव तजम्मुल हुसैन ने बताया. समारोह को अनुमंडल हज कमेटी के सचिव हाजी हाशिम अंसारी, सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला संयोजक इरशाद अली, पेट्रोन एंथोनी फरनांडो व प्रबीर कुमार प्रमाणिक, अंजुमन इस्लामिया चाईबासा के अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधन एसएन सिंहा, हाजी मो रशीद हुसैन ने भी संबोधित किये. धन्यवाद ज्ञापन मास्टर महफुजुर्रहमान ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement