चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय या एक-दूसरे कॉलेज में शिक्षकों द्वारा दिये जा रहे लेक्चर का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय एवं 15 अंगीभूत कॉलेजों में वर्चुअल क्लास रूम तैयार करने की योजना है. इसे मूर्त रूप देने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहल कर दी है. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से पिछले दिनों निविदा आमंत्रित की गयी है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिसंबर माह तक कॉलेजों में वर्चुअल क्लास रूम तैयार कर लिये जायेंगे. इसमें करीब एक करोड़ रुपये लागत आयेगी.
Advertisement
केयू व कॉलेजों में दिसंबर तक वर्चुअल क्लास रूम
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय या एक-दूसरे कॉलेज में शिक्षकों द्वारा दिये जा रहे लेक्चर का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय एवं 15 अंगीभूत कॉलेजों में वर्चुअल क्लास रूम तैयार करने की योजना है. इसे मूर्त रूप देने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहल कर दी है. […]
लैंग्वेज लैब भी बनेंगे
इसके साथ ही विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों में लैंग्वेज लैब स्थापित करने की भी योजना है. इसके लिए भी विश्वविद्यालय ने निविदा आमंत्रित की है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस योजना को भी आगामी महीनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसमें भी प्रत्येक कॉलेज में करीब एक लाख रुपये खर्च आयेगा. लैंग्वेज लैब की स्थापना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में कम्यूनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास आदि है. इसमें फिलहाल इंग्लिश व हिंदी भाषा से संबंधित सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये जायेंगे. इसके साथ ही संताली व अन्य जनजातीय भाषाओं के लैंग्वेज इंस्टॉल करने पर भी विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement