चाईबासा : दुर्गापूजा के मद्देनजर उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं के खिलाफ शिकंजे कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. सोमवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी के दिलीप सिंह वआशीष होटल में छापेमारी की. इस दौरान आशीष होटल से 34 लीटर व दिलीप सिंह के पास से 2 लीटर अवैध विदेशी बरामद किया गया़
आशीष होटल के एक स्टाफ समसंग बोदरा को गिरफ्तार किया गया. बाद में मंगलवार को जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. विभाग के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को झींकपानी क्षेत्र में छापेमारी की गयी़ कई ठिकानों से देसी व विदेशी शराब बरामद किये गये. हालांकि शराब विक्रेता मौके से फरार हो गये. टीम में सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे.