आंगनबाड़ी में छापामारी करने पहुंची टीम, ताला मार महिला फरार
Advertisement
छापामारी कर 200 लीटर शराब जब्त, चार पकड़ाये
आंगनबाड़ी में छापामारी करने पहुंची टीम, ताला मार महिला फरार कुंभाटोली के आंगनबाड़ी में मिली थी शराब छुपाने की सूचना चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध बुधवार को आबकारी विभाग द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 200 लीटर महुआ शराब जब्त किये गये. साथ ही […]
कुंभाटोली के आंगनबाड़ी में मिली थी शराब छुपाने की सूचना
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध बुधवार को आबकारी विभाग द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 200 लीटर महुआ शराब जब्त किये गये. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें भट्ठी संचालक व शराब पीने वाले शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक विभाग के इंस्पेक्टर दिलीप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कुंभा टोली, दंदासाई वार्ड संख्या पांच व कुदरीबाड़ी में संचालित दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों पर छापामारी की गयी. इस दौरान दंदासाई से करीब डेढ़ सौ लीटर, कुंभा टोली से 10 तथा कुदरीबाड़ी से करीब 20 लीटर शराब बरामद हुआ.
इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर छापामारी कर 20 लीटर शराब बरामद की गयी. इस दौरान कुंभा टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर भट्ठी संचालक द्वारा शराब छुपा कर रखने की सूचना मिली. इसके बाद टीम उक्त केंद्र पर छापामारी करने पहुंची. इस दौरान एक महिला केंद्र में ताला जड़ कर फरार हो गयी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संबंधित लोगों से चाबी की मांग की, लेकिन चाबी किसी ने नहीं दी. इसके बाद टीम बैरंग लौट गयी.
इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार कुंभा टोली, कुदरीबाड़ी व दंदासाई समेत अन्य स्थानों पर छापामारी की गयी. छापामारी अभियान में करीब 200 लीटर देशी शराब बरामद तथा चार लोगों को शराब बेचते व पीते गिरफ्तार किया गया है. त्योहारों के मद्देनजर छापामारी अभियान व्यापक रूप से जारी रहेगा. छापामारी में प्रभारी देवव्रत लोहरा, एसआइ कुलदीप कुमार, अमित कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement