चाईबासा : सदर थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान में कुम्हारटोली निवासी भोला वर्मा और गाड़ी खाना निवासी धर्मू मिंज द्वारा बिजली मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते पाये गये.
इस संबंध में कनीय अभियंता संदीप कुमार पासवान ने दोनों उपभोक्ताओं के खिलाफ सदर थाने में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. छापामारी अभियान में गौतम राणा, शत्रुघ्न सिंह, संतोष कुमार साव, रमाय बानरा, शेर खान आदि शामिल थे.