11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुरक्षा से ही रेलवे का सुरक्षित व सुनहरा भविष्य

रेल मंडल. आरपीएफ के 60वें स्थापना दिवस पर बोले डीआरएम आरपीएफ द्वारा यात्री सुरक्षा के मद्देनजर रोजाना 35 मेल व एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों की गश्ती की जाती है. चक्रधरपुर : सेरसा स्टेडियम में गुरुवार को रेल सुरक्षा बल का 60वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद व विशिष्ट […]

रेल मंडल. आरपीएफ के 60वें स्थापना दिवस पर बोले डीआरएम

आरपीएफ द्वारा यात्री सुरक्षा के मद्देनजर रोजाना 35 मेल व एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों की गश्ती की जाती है.
चक्रधरपुर : सेरसा स्टेडियम में गुरुवार को रेल सुरक्षा बल का 60वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद व विशिष्ट अतिथि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी थे. इसका शुभारंभ डीआरएम ने आरपीएफ का झंडा फहराकर किया. साथ ही परेड का निरीक्षण किया. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि रेल व यात्री सुरक्षा से रेलवे का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित हो सकता है. सुरक्षा को लेकर भालूलता, जराईकेला, गोइलकेरा व मनोहरपुर स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य प्रगति पर है.
उन्होंने बताया कि आरपीएफ जवानों ने एक विशेष अभियान के तहत करीब 4 लाख रुपये मूल्य की वन संपत्ति बरामद की गयी है तथा तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
श्री प्रसाद ने कहा कि आरपीएफ द्वारा यात्री सुरक्षा के मद्देनजर रोजाना 35 मेल व एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों की गश्ती की जाती है. बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ ने वाणिज्य विभाग संग एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख जुर्माना वसूला गया. रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 7000 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन पर 13 लाख रुपया जुर्माना लिया गया. यह रकम सरकारी खजाने में जमा की गयी. उन्होंने कहा कि आरपीएफ ने वर्ष 2016 में आरपी (यूपी) एक्ट के तहत 60 मामले निष्पादित किये. करीब 1.50 लाख मूल्य की चोरी की गयी रेल संपत्ति की बरामदगी हुई
और 110 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. श्री प्रसाद ने आरपीएफ जवानों व अधिकारियों से निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वाह करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सीनियर डीएससी मोहम्मद अंसारी, एडीआरएम अनुप हेंब्रोम, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सत्यम प्रकाश, सीनियर डीइएन को-ऑडिनेशन अमित कंचन, सीनियर डीइइ (जी) चितरंजन मंडल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणि, डॉ कैलाश नाथ आदि मौजूद थे.
मार्च पास्ट की सलामी लेते डीआरएम राजेंद्र प्रसाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें