ठेकेदार ने उपायुक्त व बीडीओ को पत्र लिखकर की शिकायत
Advertisement
मुखिया व पंचायत सेवक पर राशि हड़पने का आरोप
ठेकेदार ने उपायुक्त व बीडीओ को पत्र लिखकर की शिकायत चाईबासा : हरिया पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक पर ठेकेदार सुरेंद्र सावैंया ने पैसा हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने उपायुक्त व सदर बीडीओ को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. श्री सावैंया ने कहा कि गीतिलपी के पास 300 फीट का तालाब के […]
चाईबासा : हरिया पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक पर ठेकेदार सुरेंद्र सावैंया ने पैसा हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने उपायुक्त व सदर बीडीओ को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. श्री सावैंया ने कहा कि गीतिलपी के पास 300 फीट का तालाब के गार्डवाल का निर्माण कर रहा हूं. इसकी लागत 4 लाख 51 हजार है. गार्डवाल निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. योजना मद में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण रुपये की निकासी नहीं हो पायी है. इसके बावजूद मैंने योजना का कार्य चालू रखा. जब मैंने मुखिया व पंचायत सेवक को बिल भुगतान के लिये अनुरोध किया, तो अानाकानी करने लगे.
दोनों ने 10 प्रतिशत राशि की मांग की. कुछ दिन बाद 14 जुलाई को मुखिया व पंचायत सेवक एक स्कार्पियो में बैठाकर मुझे सिंडिकेट बैंक ले गये. चेक पर हस्ताक्षर करवा कर पैसे की निकासी की. दूसरे दिन भी बुलाकर 99000 रुपये निकासी की. मुझे 25 हजार देकर वापस भेज दिया. इसका विरोध किया, तो उन्होंने एक न सुनी. उपायुक्त से दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement