21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक बंद हो शराब बिक्री, नहीं तो सड़क पर उतरेंगी महिलाएं

कैथोलिक चैरिटी, जमशेदपुर की अगुवाई में बाईसाई में चार पंचायतों के ग्रामीणों की बैठक चक्रधरपुर : गुलकेड़ा, सिलफोड़ी, बाइपी, कुलीतोड़ांग पंचायत के तमाम गांवों को नशामुक्त बनाया जायेगा. साथ ही शिक्षित समाज के निर्माण किया जायेगा. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर गुलकेड़ा पंचायत के बाइसाई गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक […]

कैथोलिक चैरिटी, जमशेदपुर की

अगुवाई में बाईसाई में चार पंचायतों के ग्रामीणों की बैठक
चक्रधरपुर : गुलकेड़ा, सिलफोड़ी, बाइपी, कुलीतोड़ांग पंचायत के तमाम गांवों को नशामुक्त बनाया जायेगा. साथ ही शिक्षित समाज के निर्माण किया जायेगा. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर गुलकेड़ा पंचायत के बाइसाई गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की बैठक कैथोलिक चैरिटी, जमशेदपुर इकाई की सिस्टर ऐनी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड उपस्थित थे. सिस्टर ऐनी ने कहा कि नशा समाज के उत्थान में बाधक बन रही है. खास कर युवा पीढ़ी में यह जहर की तरह घुल गया है.
सिस्टर कृति ने कहा कि नशे की लत से बच्चे व युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक गांवों में शराब बिक्री बंद नहीं हुई, तो महिलाएं सड़क पर उतरेंगी. इस अवसर पर सिस्टर कृति, सिस्टर प्रभा, भीम होनहागा, शंकर बोयपाई, साधुचरण कांडेयांग, आजाद बोयपाई, प्रधान जोंको, सेलाई बोयपाई, भजनलाल बोयपाई, तुराम सामाड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
गांवों को नशामुक्त बनाने की मुहिम, विधायक हुए शामिल
ग्रामीणों के साथ बैठक करते विधायक सामाड व अन्य.
शिक्षित व्यक्ति समाज का नींव है : विधायक
विधायक शशिभूषण सामड ने दुर्भाग्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश लोग नशे के शिकंजे में हैं. उन्होंने कहा कि गांवों को नशा मुक्त कर शिक्षित समाज का बनाने के लिए हर संभव मदद की जायेगी. बिना शिक्षा के स्वास्थ्य समाज की कल्पना नामुमकिन है. शिक्षा प्राप्त करना हमारा अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें