जैंतगढ. : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत छनपदा गांव में बहू के चाकू के हमले में सास डाडिमो प्रधान(65) के बाये हाथ व फूफी सास डोमणी प्रधान के चेहरे पर चोटे आयी है. घटना बुधवार की सुबह दस बजे की है. सास बहू में गोबर उठाने को लेकर विवाद हुआ था. गुस्से में आकर सास पर हमला कर दिया था.
जबकि बीच बचाव में आने पर उसने फूफी सास पर भी हमला कर दिया था. सास के मुताबिक बहू हमेशा विवाद कर झगड़ा करती रहती थी. जिसके कारण दोनों अलग रहती है. लाल कार्ड से मिले अनाज और वृद्धा पेंशन से उसका गुजारा चलता है. मां शक्ति महिला समिति की अध्यक्ष प्रमीला ने घायलों को इलाज के लिये चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया था.