चाईबासा . डीसी ने किया बीएमएस वेबसाइट का उदघाटन, कहा
Advertisement
लालफीताशाही बंद करें अफसर
चाईबासा . डीसी ने किया बीएमएस वेबसाइट का उदघाटन, कहा तय समय पर काम नहीं होने का विवरण एसीआर में होगा दर्ज डीसी 200 में से 117 सेवाओं को समय पर करने का दिया आदेश चाईबासा : जनता के छोटे-छोटे काम तय समय पर नहीं हो पा रहे हैं. इसके लिए सीधे तौर पर अफसर […]
तय समय पर काम नहीं होने का विवरण एसीआर में होगा दर्ज
डीसी 200 में से 117 सेवाओं को समय पर करने का दिया आदेश
चाईबासा : जनता के छोटे-छोटे काम तय समय पर नहीं हो पा रहे हैं. इसके लिए सीधे तौर पर अफसर दोषी हैं. अफसरों व कर्मचारियों की लालफीताशाही के कारण जनता परेशान है. प्रखंड व पंचायत में काम नहीं होने पर लोग जिले, मुख्यमंत्री जन संवाद, डीसी, विधायक, मंत्री तक पहुंचते हैं. इससे जनता की नजर में सरकार की छवि खराब होती है. यह रवैया अब जिले में नहीं चलेगा. अफसरों व कर्मचारियों को लालफीताशाही बंद करना होगा. उक्त बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने रविवार को जिला परिषद सभागार में आरटीजीएस पर आयोजित कार्यशाला में कहीं.
तय समय में काम नहीं करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई. डीसी ने कहा कि राइट टू सर्विस एक्ट की कुल 200 सेवाएं हैं. इसमें जिला स्तर पर कुल 117 सेवाएं प्रदान करनी हैं. सभी सेवाओं के लिए समय निर्धारित है. निर्धारित समय पर काम नहीं होने पर आर्थिक दंड का प्रावधान है. डीसी ने कहा कि अफसरों व कर्मचारियों की ओर से तय समय पर कार्य नहीं होने का विवरण उनके एसीआर में लिखा जायेगा. इससे जिला सहित पूरे राज्य में उनकी छवि पर प्रश्न चिह्न लगेगा. आगे की प्रोन्नति में बाधा आयेगी. इससे पूर्व डीसी ने बीएमस चाईबासा वेबसाइट का बटन दबाकर उदघाटन किया. मौके पर डिप्टी सचिव चंद्रभूषण प्रसाद, कोल्हान डीएफओ, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, चाईबासा, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर एसडीओ, डीआइओ सुशील कुमार, डीपीआरओ पलटु महतो, शाकिब आदि उपस्थित थे.
जहां कम्प्यूटर नहीं, वहां ऐप से करना होगा काम
डीसी ने कहा कि आरटीजीएस के तहत जनता से आने वाले आवेदनों को आरटीजीएस के पोर्टल पर डालना होगा. जहां, कम्प्यूटर नहीं है, वहां के लिए डीसी ने एक ऐप तैयार करवाया है. डीसी ने कहा कि सभी लोग कम्प्यूटर या नेट नहीं रहने के की स्थिति में ऐप के माध्यम से आरटीजीएस के तहत आने वाली जनता के आवेदनों को पोर्टल पर डालेंगे. मौके पर सभी अफसरों, कर्मचारियों, थाना प्रभारी को ऐप डाउनलोड करवाया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को ऑनलाइन प्रोसेस की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement