– कमल विश्वास –
नौ उप समितियों के गठन की हरी झंडी
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद की बोर्ड ने नौ उपसमितियों के गठन को हरी झंडी देते हुए इनके सदस्यों की सूची पर मुहर लगा दी है. दो कमेटियों का गठन कर उनके अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव भी कर लिया गया है. दोनों कमेटियों ने काम करना शुरू भी कर दिया है.
इन कमेटियों में सफाई समिति व कर संग्रह समिति शामिल है. जबकि लेट लतीफी के कारण अन्य सात कमेटियों निगरानी समिति, जलापूर्ति समिति, क्रय विक्रय समिति, स्वास्थ्य समिति, बिजली समिति, लेखा समिति व मार्ग तकनीकी समिति का गठन नहीं हो पाया है.
इन कमेटियों के गठन के लिये नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्ष्ता में बैठक कर समिति के सदस्यों में से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है. उपसमिति के गठन का मुख्य उद्देश्य नगर पर्षद के कार्य में तेजी लाना व जवाबदेही तय करना है.