आनंदपुर
Advertisement
अपराधियों ने टाटा मैजिक फूंका
आनंदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी नीचे टोली में घर के सामने खड़ी थी गाड़ी मनोहरपुर : आनंदपुर थानांर्तगत कुर्थाबेड़ा गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक टाटा मैजिक वाहन को फूंक दिया. इस संबंध में कुर्थाबेड़ा गांव निवासी वाहन मालिक सहाय लुगून ने मनोहरपुर थाने में अज्ञात के […]
थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी
नीचे टोली में घर के सामने खड़ी थी गाड़ी
मनोहरपुर : आनंदपुर थानांर्तगत कुर्थाबेड़ा गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक टाटा मैजिक वाहन को फूंक दिया. इस संबंध में कुर्थाबेड़ा गांव निवासी वाहन मालिक सहाय लुगून ने मनोहरपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि कुर्थाबेड़ा के नीचे टोली में सलमोन लुगून के घर के सामने उन्होंने शनिवार की शाम अपनी टाटा मैजिक वाहन खड़ा किया था.
रात में अज्ञात अपराधियों ने टाटा मैजिक वाहन (जेएच 05 एटी/ 6357) को आग के हवाले कर दिया. इससे वाहन का सीट, वायरिंग, पिछला बायां टायर, स्टेपनी टायर, बैटरी, तेल टंकी व गाड़ी के हुड इत्यादि जलकर खाक हो गया. रविवार की सुबह वह वाहन निकालने पहुंचे, तो वाहन जल रहा था. सहाय ने बाल्टी से पानी लाकर आग बुझायी. इस बावत मनोहरपुर थाना प्रभारी गिरवरधारी प्रसाद केशरी ने बताया कि मामला दर्ज कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement