11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सूत्री की बैठक में नहीं आये 13 अफसर, स्थगित

जैसे-तैसे सिर्फ आधे घंटे बैठक चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक रखी गयी थी. जिसमें अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. बैठक में 18 विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जिसमें से मात्र पांच विभाग के अधिकारी पहुंचे थे. 20 […]

जैसे-तैसे सिर्फ आधे घंटे बैठक

चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक रखी गयी थी. जिसमें अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.
बैठक में 18 विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जिसमें से मात्र पांच विभाग के अधिकारी पहुंचे थे. 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई. बैठक केवल 30 मिनट तक चली. बैठक में शिक्षा विभाग से बीइइओ तेजिंदर कौर, कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कालीपदो पाल, पशुपालन विभाग के डॉ सुनील कुमार सिंह, आपूर्ति से एमओ कौशल किशोर पांडेय, वन विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण संगठन से पदाधिकारी पहुंचे थे.अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने कहा कि बैठक के दौरान आरईओ के अभियंता पहुंचे थे,
लेकिन बिना सूचना दिए ही वह बैठक से चले गये. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी से बचने के लिए पदाधिकारी 20 सूत्री समिति की बैठक में नहीं आये. इसकी शिकायत कार्यन्वयन मंत्री तथा राज्यपाल से की जायेगी. बैठक में 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष अशोक दास, सदस्य श्रीवंत षाड़ंगी, निराकर केराई, पंडित महतो, प्राचीन नायक, शिवलाल रवानी, लक्खी मुंडा, सादिक हुसैन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें