उपायुक्त ने नहीं की कार्रवाई, तो आयुक्त से शिकायत
Advertisement
सरकारी भूमि पर खादी ग्रामोद्योग का अवैध कब्जा
उपायुक्त ने नहीं की कार्रवाई, तो आयुक्त से शिकायत चाईबासा : सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर खादी बिक्री केंद्र के नाम पर दुकान बनाने व बेचने के मामले में खादी ग्रामोद्योग संघ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग आयुक्त से की गयी है. शिकायतकर्ता मतलूब आलम ने शिकायत में कहा कि खादी ग्रामोद्योग को […]
चाईबासा : सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर खादी बिक्री केंद्र के नाम पर दुकान बनाने व बेचने के मामले में खादी ग्रामोद्योग संघ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग आयुक्त से की गयी है. शिकायतकर्ता मतलूब आलम ने शिकायत में कहा कि खादी ग्रामोद्योग को खादी बिक्री केंद्र के लिए तीन डिसमिल जगह दी गयी थी, लेकिन खादी ग्रामोद्योग ने व्यावसायिक फायदे के लिए साढ़े चार डिसमिल जमीन पर निर्माण किया. संस्था ने डेढ़ डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया.
इसकी शिकायत होने पर उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी ने एसडीओ को जांच का निर्देश दिया था. एसडीओ के निर्देश पर दंडाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने मामले की जांच की, तो डेढ़ डिसमिल सरकारी जमीन पर कब्जा कर खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्माण कराने बात सामने आयी. एसडीओ ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है, लेकिन डीसी ने रिपोर्ट सौंपने के दो माह बाद भी कारवाई नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement