चक्रधरपुर : डीइओ ने नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करने का आदेश दिया है. चक्रधरपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने बताया कि मैट्रिक, इंटर व स्नातक के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय से कराया जाना है.
इसलिए सभी नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की दो-दो सेट छाया प्रति जमा करें. झारखंड बोर्ड एवं बिहार बोर्ड से पास होने वाले अभ्यर्थी मैट्रिक व इंटर के लिए 100-100 रुपये तथा स्नातक के लिए 300 रुपये का बैंक ड्राफ्ट संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय के नाम पर बना कर जमा करेंगे.
इसी तरह प्रशिक्षण के लिए भी बैंक ड्राफ्ट बनाना है. टेट व डीपीइ के लिए 100-100 तथा अन्य सभी प्रशिक्षण के लिए 300 रुपये का बैंक ड्राफ्ट तैयार होगा. श्रीमती कौर ने कहा कि आठ जून को सभी नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं बैंक ड्राफ्ट व प्रमाण पत्रों की छाया प्रति अवश्य जमा करा दें.