चक्रधरपुर : किंग्स इलेवन की टीम ने कर्बला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल में मैच में किंग्स इलेवन ने नूरनगर क्लब को पराजित किया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल के डायरेक्टर सह भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के पेट्रन एंथोनी फरनांडो व विशिष्ट अतिथि बीडी श्रमिक अस्पताल के डॉ मुजाहिर अहसन थे. विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया.
मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मो फहीम, मैन ऑफ द फाइनल निखिल, बेस्ट बैटिंग निखिल, बेस्ट बॉलर मो फहीम, हैट्रिक विकेट का पुरस्कार छोटका को दिया गया. इसके साथ ही फहीम रजा, नाहीद, इरफान, छोटू, फरहान, शाबान, शाहनवाज, रोहित, टिंकू, दानिश जेब, सफदर अली आदि को भी पुरस्कृत किया गया