13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटसोना में नहीं बनने देंगे आइआरबी मुख्यालय

चक्रधरपुर : शनिवार को खुंटपानी के लोरदा पंचायत अंतर्गत उलीगुटू गांव में मानकी-मुंडाओं की बैठक मानकी भरत जामुदा का अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोटसोना गांव में प्रस्तावित इंडियन रिजर्व बटालियन टू का मुख्यालय किसी भी हालत में नहीं बनने देने का फैसला लिया गया. बैठक में उपायुक्त के उस आदेश पर असहमति जतायी गयी, जिसमें […]

चक्रधरपुर : शनिवार को खुंटपानी के लोरदा पंचायत अंतर्गत उलीगुटू गांव में मानकी-मुंडाओं की बैठक मानकी भरत जामुदा का अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोटसोना गांव में प्रस्तावित इंडियन रिजर्व बटालियन टू का मुख्यालय किसी भी हालत में नहीं बनने देने का फैसला लिया गया. बैठक में उपायुक्त के उस आदेश पर असहमति जतायी गयी, जिसमें कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है.

बैठक में कहा गया कि अधिसूचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा किये भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है. कहा गया कि इसका विरोध वर्ष 2011 से किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है. जिस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, वह देव स्थल, कब्रिस्तान, चारागाह के अलावा महुआ के पेड़ों से घिरी जमीन है.

उसके दक्षिणी छोर पर उपजाऊ जमीन है. कोटसना व उलीगुटू में नक्सल का प्रभाव भी नहीं है. बावजूद वहीं मुख्यालय बनाने का प्रयास किया जाना गलत है. बैठक में मुंडा चंदन होनहागा, प्रधान जामुदा, सुबोन गोप, अंतोनी गोप, हरीचरण गोप, विक्रम जामुदा समेत 37 मानकी-मुंडा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें