11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल के बीच अकेले रहते थे वृद्ध दंपती

मृत मंगल तथा सुकुरमणि की हत्या डायन और गुणी के संदेह में किया गया था.मृत दंपती जंगल के बीच अकेले ही रहते थे. अधिवक्ता के घर सेंधमारी लाखों का सामान चोरी जिला न्यायाधीश, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के घर के पास है अधिवक्ता का घर तीसरी दफा हुई है चोरी चाईबासा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय […]

मृत मंगल तथा सुकुरमणि की हत्या डायन और गुणी के संदेह में किया गया था.मृत दंपती जंगल के बीच अकेले ही रहते थे.

अधिवक्ता के घर सेंधमारी लाखों का सामान चोरी
जिला न्यायाधीश, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के घर के पास है अधिवक्ता का घर
तीसरी दफा हुई है चोरी
चाईबासा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता प्रह्लाद महतो व बाल विकास पर्यवेक्षिका बेहुला देई के टुंगरी स्थित आवास से दिन दहाडे चोरों ने सेंधमारी कार लाखों रुपये सामान चुरा लिये. जिला न्यायाधीश, उपायुक्त व एसपी के आवास के पास रहने वाले प्रह्लाद महतो के घर यह तीसरी चोरी है. हमेशा की तरह चोरों ने इस दफा भी उनके तथा उनकी पत्नी की काम पर जाने तथा घर खाली रहने का लाभ उठाकर सुबह दस से 12 बजे के बीच चोरी को अंजाम दिया.
कोर्ट ड्यूटी समाप्त कर घर लौटने पर अधिवक्ता को चोरी की जानकारी हुई थी. उन्होंने तुरंत चोरी के संबंध में मुफ्फसिल पुलिस को सूचित किया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि चोरी की घटना में पतला दुबला कोई बच्चा भी शामिल है. चोरी गये सामान की पूरी सूची तैयार नहीं हुई थी. लेकिन लाखों के चोरी होने का अनुमान है.
बेडरूम का खिड़की तोड़ कर घुसे चोर : चोर घर के पीछे स्थित मैदान की ओर से बाउंडरी वाल की दीवार फांद कर घर में घुसे थे. उन्होंने घर के बायें हिस्से में स्थित बेडरूम की खिड़की पहले खोली. जिसके बाद खिड़की में लगे जाली दार ग्रिल को उखाड़ फेंका था. कमरे में रखे एक लोहे की एक तथा दो लकड़ी की अालमारी को खोल कर खंगाला कर जरूरत के माल बटोर ले गये .अधिवक्ता के घर में 6 साल के भीतर यह तीसरी चोरी है. अाश्चर्य की बात है कि अधिवक्ता का घर जिला न्यायाधीश, उपायुक्त व एसपी के आवास के पास स्थित होने के बावजूद चोरों में इसे लेकर किसी तरह का भय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें