चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गम्हरिया के राजगांगबाड़ी निवासी महिला अपने मायके कांड्रा के पानला गांव के लिए निकली. रास्ते में मोटरसाइकिल से जा रहे दाे युवक उसे मिले, जिन्होंने महिला से स्थानीय भाषा में बात कर मायके तक छोड़ देने की बात कही और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. महिला को मायके ले जाने के बजाये दोनों युवक उसे चक्रधरपुर लेकर आ गये. महिला के मुताबिक चक्रधरपुर बाजार में घुमाने के बाद उसे एक घर में ले गये,
जहां दोनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसके साथ की कई बार बलात्कार किया गया. इसके बाद रात करीब आठ बजे उसे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर दोनों युवक भाग निकले. इस दौरान पूरी रात महिला ने स्टेशन पर ही गुजार दिया. दूसरे दिन बुधवार को करीब 12 बजे महिला ने अपनी भाषा में बात करते हुए एक व्यक्ति को देखा. यह व्यक्ति एसटी एससी रेल कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष चितरंजन महाली थे.
महिला ने उनसे अपनी आपबीती सुनायी. इसके बाद उसे चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर से कांड्रा भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.