ग्राम स्वराज अभियान के तहत राजकीय उच्च विद्यालय में कार्यक्रम
Advertisement
कूड़ा व मल-मूत्र का सही से निपटान जरूरी
ग्राम स्वराज अभियान के तहत राजकीय उच्च विद्यालय में कार्यक्रम चाईबासा : गंदा पानी पीने, मल-मूत्र का काम चलाउ ढंग से निपटान और पर्यावरण गंदा रखने से कई तरह की बीमारियां फैलती है. इससे बचने के लिए घर व आसपास की सफाई, साफ पानी पीने और कूड़ा, मल-मूत्र व गंदे पानी का सही से निपटान […]
चाईबासा : गंदा पानी पीने, मल-मूत्र का काम चलाउ ढंग से निपटान और पर्यावरण गंदा रखने से कई तरह की बीमारियां फैलती है. इससे बचने के लिए घर व आसपास की सफाई, साफ पानी पीने और कूड़ा, मल-मूत्र व गंदे पानी का सही से निपटान पर ध्यान देने की जरूरत है. उक्त बातें सदर बीडीओ मुकेश मछुवा ने कहीं. वे सोमवार को चाईबासी स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
बच्चों को शौचालय का इस्तेमाल सिखायें : कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक अविनाश गुप्ता ने बताया कि बच्चों में नये तौर-तरीके और बातें सीखने की प्रवृत्ति होती है. विद्यालय व आंगनबाड़ी इसके लिए उपयुक्त जगह है. यहां बच्चों को प्रेरित किया जाये, तो बच्चों को खुले में शौच के आदत को बदला जा सकता है. बच्चों को विद्यालय में शौचालय का इस्तेमाल करना सिखायें. उन्हें स्वच्छता की जानकारी दें. वहीं उन्हें अपने माता-पिता को उक्त बातें कहने को कहें.
निबंध में जैनव फातमा रही अव्वल : इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें दसवीं की जैनव फातमा को प्रथम, दसवीं की नेहा परवीन को दूसरा और दसवीं के लक्ष्मी दास को तीसरा स्थान मिला. स्लोगन (नारा) प्रतियोगिता में दसवीं की नंदनी टोप्पो को प्रथम, 9वीं की ईशा सिंहदेव दूसरे और दसवीं की माधुरी कुदादा तीसरे स्थान पर रही. चित्रांकन प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें दसवीं की अनु पाडेया प्रथम, 9वीं की कंचन कुमारी दास दूसरे और दसवीं की दमयंती पाडेया तीसरे स्थान पर रही.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्या विजय लक्ष्मी महतो, विन्नी बानरा, अनिता कुमारी, कमला सिंह, आत्रेय नियोगी, उपेंद्र कुमार, मंजु कुमार महतो का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement