एडीपीओ केरकेट्टा ने किया जिला स्कूल का निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की घोषणा के बाद शुरू हुई पहल
चाईबासा : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की घोषणा के अगले दिन शनिवार को ही चाईबासा में कंपोजिट स्कूल खोलने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी. कंपोजिट स्कूल के रूप में खोलने के लिए जिला स्कूल चाईबासा का चयन किया गया है. कंपोजिट स्कूल में कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. जिला स्कूल में अभी 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में क्लास एक से 8वीं तक की पढ़ाई भी शुरू होगी. एक से आठ कक्षा के लिए शिक्षक भी प्रतिनियुक्त होंगे. शनिवार को एडीपीओ अनूप माइकल केरकेट्टा ने जिला स्कूल का निरीक्षण कर इस स्कूल में क्या-क्या सुविधाएं होंगी, इसकी रिपोर्ट तैयार की.