17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़े घर, खा गये धान

दो घंटे तक 20 हाथियों ने ढाया कहर मनोहरपुर : प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोमवार की रात आनंदपुर प्रखंड में तीन घरों को तोड़ डाला. साथ ही खेत-खलिहानों को बरबाद कर दिया. जानकारी अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे भोजन की तलाश में बिंजो पंचायत अंतर्गत […]

दो घंटे तक 20 हाथियों ने ढाया कहर

मनोहरपुर : प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोमवार की रात आनंदपुर प्रखंड में तीन घरों को तोड़ डाला. साथ ही खेत-खलिहानों को बरबाद कर दिया.

जानकारी अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे भोजन की तलाश में बिंजो पंचायत अंतर्गत बोड़ैता गांव में करीब 20 जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में धावा बोल दिया. सबसे पहले गांव के गोमा केरकेट्टा (45) के घर को तोड़ दिया, साथ ही घर में रखे दो क्विंटल धान और 50 किलो चावल चट कर गये. इसके बाद झुंड ने गांव के टेम्बा केरकेट्टा (40) के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया.

वहीं गांव के जकरियस केरकेट्टा (60) के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. मदन सिंह के खलिहान में रखे 50 किलो धान हाथियों ने चट कर लिया. गोमा केरकेट्टा ने बताया कि झुंड बुढ़ीविल जंगल की ओर से आया था.

करीब दो घंटे तक उत्पात मचाया. काफी हो-हल्ला के बाद ग्रामीण एकजुट हुए और मशाल जला कर किसी तरह हाथियों ढोढरोबारु जंगल की ओर खदेड़ा. झुंड में एक दंतेला हाथी व दो हाथी के बच्चे भी थे. इससे पूर्व रविवार की रात भी सात गरीब परिवार के घरों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया था.

प्रखंड के गोयराबेड़ा के जिराटोली के जयपाल लोमगा (60), बुरुइंचिंडा निवासी इंद्रो पाइक, हिराधर पाइक, एतरो देवी, लालधर देहरी एवं मोरंग के भोला एक्का, रतिया एक्का समेत अन्य लोगों के घर को हाथियों ने तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें