चक्रधरपुर : क्रधरपुर अनुमंडल सभागार में सोमवार को उपायुक्त अबू बकर सिद्दीक पी ने अनुमंडल स्तरीय बीडीओ, पंचायत सेवक व मुखिया के साथ बैठक की.बैठक में मनरेगा योजना प्रगति, विगत वित्तीय वर्ष में 10 लाख से कम खर्च करने वाले पंचायतों को चिह्नित कर समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बैठक में 10 लाख से कम खर्च करने वाले पंचायत सेवक व संबंधित बीडीओ से स्पष्टीकरण की मांग किये.
Advertisement
10 लाख से कम खर्च करने वाले पंचायत सेवक को शोकॉज
चक्रधरपुर : क्रधरपुर अनुमंडल सभागार में सोमवार को उपायुक्त अबू बकर सिद्दीक पी ने अनुमंडल स्तरीय बीडीओ, पंचायत सेवक व मुखिया के साथ बैठक की.बैठक में मनरेगा योजना प्रगति, विगत वित्तीय वर्ष में 10 लाख से कम खर्च करने वाले पंचायतों को चिह्नित कर समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बैठक में 10 लाख से कम […]
उपायुक्त श्री सिद्दीक ने मुखिया का डीजीटल हस्ताक्षर कार्य नहीं करने के कारण बंदगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़ाई सारू को जम कर फटकार लगाते हुये शोकॉज किया है. बैठक में 10 लाख रुपये से कम खर्च करने वाले पंचायत सेवकों से बारी-बारी से पूछताछ कर ठीक से काम करने को कहा.
पंचायत में प्रोग्रेस नहीं दिखाई देने पर प्रपत्र ख भर कर कार्रवाई करने की बात कही.
नये वित्तीय वर्ष में प्रत्येक राजस्व ग्राम में दो-दो योजना शुरू करने को कहा गया है. उपायुक्त ने अनुमंडल के आनंदपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुवा, बंदगांव, गुदड़ी को बीडीओ को मनरेगा योजना में तेजी लाने तथा जल संचय करने वाली योजना कुआं, तालाब आदि पर विशेष जोर देने कहा.
समीक्षा बैठक के इस मौके पर प्रशिक्षु आइएस नयसी सहाय, अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता, एलआरडीसी विनय मनीष आर लकड़ा, मनोहरपुर बीडीओ देवेंद्र कुमार, आनंदपुर बीडीओ विष्णु देव कच्छप, गोइलकेरा बीडीओ सुनील कुमार राय, गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिंहा, सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव, बंदगांव बीडीओ बड़ाई सारू, सीओ नीतू कुमारी समेत काफी संख्या पंचायत सेवक व मुखिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement