किशोरी से छेड़खानी में जवान की पिटाई
Advertisement
दबंगई. जवान के समर्थन में आये साथियों ने स्थानीय लोगों को पीटा
किशोरी से छेड़खानी में जवान की पिटाई चाईबासा स्थित गाड़ीखाना इलाके में मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ. रात करीब 9.30 बजे एक नाबालिग के साथ एक जवान द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उस जवान की पिटाई कर दी. चाईबासा : जवान के समर्थन में हथियार और डंडे से लैस […]
चाईबासा स्थित गाड़ीखाना इलाके में मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ. रात करीब 9.30 बजे एक नाबालिग के साथ एक जवान द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उस जवान की पिटाई कर दी.
चाईबासा : जवान के समर्थन में हथियार और डंडे से लैस उसके 50 से 60 सहयोगियों ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की पिटाई शुरू कर दी. अपने बुआ के घर सोने आये उरांव बस्ती के एक युवक की पीठ और पैर पर डंडे से पिटाई के कारण गहरी चोट आयी है. हालांकि मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है और संबंधित विभाग भी इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर रहा है. सदर थाना प्रभारी अनिल सिंह मामले में लिखित शिकायत होने पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
देर रात थाने पहुंची पीड़िता, जवान निलंबित:छेड़खानी की शिकार पीड़िता अपनी बड़ी बहन व बस्ती वालों के साथ देर रात सदर थाने पहुंची. वहां महिला समाजासेवी बासंती गोप भी थी. रात 12 बजे जवान के विभाग से संबंधित दो अधिकारी भी थाने पहुंचे. उन्होंने पीड़िता का बयान दर्ज किया. पीड़िता को बताया गया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने भी पीड़िता व उसके परिवार वालों से बातचीत की.
पहले भी जवान ने की थी छेड़खानी : पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी जवान के घर में नौकरानी का काम करती है. होली में जवान का परिवार गांव गया था. जवान के बुलावे पर वह रविवार को काम के लिए उसके घर गयी. वहां पर जवान ने उसके साथ छेड़खानी की. हालांकि उसने इसकी शिकायत नहीं की, लेकिन उसने जवान के घर काम पर जाना बंद कर दिया. मंगलवार की रात आठ बजे अन्य घरों से काम कर वह लौट रही थी. रास्ते में जवान ने उसके साथ छेड़खानी की.
आरोपी जवान पर विभागीय कार्रवाई शुरू
पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद वह तनाव में आकर घर में आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. परिवार के एक सदस्य के पहुंचने के कारण उसे बचा लिया गया. इसके बाद उसने घटना की जानकारी सभी को दी. तब बस्ती वालों ने मिलकर जवान की पिटाई कर दी.
मामला सुलझाने में जुटे अधिकारी
वार्ता कर मामला सुलझाने के लिये बुधवार की सुबह से संबंधित विभाग के अधिकारी जुटे रहे. अधिकारियों का कहना है कि कुछ गलताफहमी थी. इसे बातचीत कर सुलझा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement