केयू में लगेगी सुझाव पेटी
Advertisement
बदलाव. नैक की तैयारी शुरू, प्रोवीसी ने किया सभी विभागों का निरीक्षण
केयू में लगेगी सुझाव पेटी चाईबासा : नैक की तैयारियों के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन हर दिन कुछ नये बदलाव करने में जुटा है. शनिवार को विवि के प्रवेश द्वार पर विद्यार्थियों के लिये नोटिस बोर्ड लगाया गया. जहां विद्यार्थियों के लिए अद्यतन व उपयोगी सूचना उपलब्ध होगी. इसके अलावा एक सुझाव पेटी भी जल्द […]
चाईबासा : नैक की तैयारियों के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन हर दिन कुछ नये बदलाव करने में जुटा है. शनिवार को विवि के प्रवेश द्वार पर विद्यार्थियों के लिये नोटिस बोर्ड लगाया गया. जहां विद्यार्थियों के लिए अद्यतन व उपयोगी सूचना उपलब्ध होगी. इसके अलावा एक सुझाव पेटी भी जल्द लगायी जायेगी. विद्यार्थी अपने सुझाव लिख कर पेटी में डाल सकते हैं. साथ ही विद्यार्थी किसी विषय पर विश्वविद्यालय प्रशासन से जानकारी भी मांग सकते हैं.
तैयारियों के तहत ही प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने शनिवार को विश्वविद्यालय के लगभग सभी विभागों का निरीक्षण किया. शौचालय के अलावा अन्य स्थानों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रतिकुलपति के साथ एफओ सुधांशु कुमार, सीवीस डॉ एम खान व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संस्कृत विभाग: सेमिनार व अभिभावक बैठक पर विचार-विमर्श : चाईबासा : कोल्हान विवि के संस्कृत विभाग में शनिवार को शिक्षक, विद्यार्थी व विभागाध्यक्ष के बीच विशेष बैठक बुलायी गयी. इस दौरान विद्यार्थियों को नैक की जानकारी दी गयी तथा सेमिनार व अभिभावक बैठक पर विचार- विमर्श किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ सत्य नारायण पांडेय ने कहा कि होली के बाद सेमिनार व अभिभावक की एक बैठक बुलायी जायेगी. जिसमें पाठ्यक्रम व उपस्थिति संबंधित विचार-विमर्श किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement