चक्रधरपुर : मंगलवार को पंचायत समन्वय समिति की बैठक प्रखंड सभागार की में की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने मनरेगा योजनाओं में कार्य पूर्ण किये बगैर 93 लाख रुपये की निकासी का मामला उठाया.सुश्री कुजूर ने कहा कि केंदो पंचायत के देवगांव सुदामा सुरीन, केरा पंचायत के फूलचंद तिर्की व विश्वनाथ कुजूर , कुरूलिया नंबर-2 वृद्धिसाई में प्रताप सामल, सुरबुड़ा पंचायत के साहुराम मछुवा, कानुराम गुंदुवा व देवेंद्र भूमिज के निजी जमीन पर सिंचाई कुआं को पूर्ण किये बगैर रुपये की निकासी कर ली गयी है.साथ ही सुरबुड़ा पंचायत में निर्मित शौचालय निर्माण व चंद्री पंचायत में सोलर लाइट अधिष्ठापन में गड़बड़ी का मामला उठाया.
प्रमुख सुश्री कुजूर ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हुए मनरेगा योजनाओं को पूर्ण किये बगैर निकासी का मामले की जानकरी उपायुक्त को दी जायेगी. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा योजना समेत विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ समीर रेनियर खलके, उपप्रमुख नैना देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कालीपद पाल, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजेंद्र कौर, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, एमओ कौशल किशोर पांडेय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा समेत काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.