मनोहरपुर/चिड़िया : लगातार चार दिनों से ठेका मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से चिड़िया माइंस में ट्रासपोर्टिंग, लोड़िंग, डिस्पैच का काम ठप है. जिसके कारण से प्रबंधन को प्रतिदिन लगभग70 से 80 लाख का नुकसान हो रहा है. शुक्रवार को ठेका मजदूरों का दो माह का वेतन देने को लेकर भारतीय मजदूर संघर्ष संघ व इंटक नेताओं की सेल प्रबंधन के साथ बैठक की, जो बेनतीजा रहा. बैठक में ठेका कंपनी धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का कोई भी प्रतिनिधि के शामिल नहीं रहने से मजदुरों में आक्रोश है.
Advertisement
सेल प्रबंधन को करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान
मनोहरपुर/चिड़िया : लगातार चार दिनों से ठेका मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से चिड़िया माइंस में ट्रासपोर्टिंग, लोड़िंग, डिस्पैच का काम ठप है. जिसके कारण से प्रबंधन को प्रतिदिन लगभग70 से 80 लाख का नुकसान हो रहा है. शुक्रवार को ठेका मजदूरों का दो माह का वेतन देने को लेकर भारतीय मजदूर संघर्ष संघ […]
बैठक में महाप्रबंधक डीडे सरकार ने एक माह के वेतन तत्काल तथा दूसरे माह का वेतन 5 से 6 दिनों के बाद भुगतान करने का आश्वासन दिया. जिससे वार्ता में शामिल मजदूर नेता भड़क गये और बिना निष्कर्ष के वार्ता छोड़ निकल गये. वार्ता के पश्चात मजदूरों ने कहा कि 14 मार्च तक 2 माह का वेतन एकमुश्त भुगतान नहीं किया जाता है,तो सेल कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर सेल के माइंस मैनेजर राजेश कुमार ,मजदूर नेता रामा पांडे,नवल किशोर सिंह,लाल समद, महिपाल तांती, ओड़ेया पुर्ती, दीनबंधु लोहार, प्रेम प्रकाश टुडू, कैलाश हो, बीजाय टूटी आदि उपस्थित थे.
ठेका प्रबंधन की है बदमाशी : महाप्रबंधक :चिड़िया सेल के महाप्रबंधक डीडे सरकार ने कहा कि ठेका प्रबंधन की बदमाशी के कारण आज यह दिन देखना पड़ रहा है.हमारी ओर से कहीं कोई गलती नहीं है.जनवरी माह में ही सेल ने ठेका प्रबंधक को ढ़ाई सौ करोड़ की राशि दे दी है. मजदूरों का वेतन महज 70 लाख का है,ठेका प्रबंधन क्यों भुगतान नहीं कर रहा है,यह हमारी समझ से परे है. हर माह में ठेका प्रबंधन को एडवांस में मजदूरों का वेतन दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement