चक्रधरपुर : संत निरंकारी मंडल की ओर से चक्रधरपुर प्रखंड के देवगांव में अध्यात्मिक संत्संग का आयोजन किया गया. संस्था के जोनल इंचार्ज एके शूद ने कहा कि परमात्मा एक है. इसी परमात्मा के हम सभी संतान है. निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज ने कहा कि मनुष्य शिक्षित होकर इंसान की भलाई करे. उन्होंने कहा कि सत्य मार्ग पर चलने वालों की कभी हार नहीं होती. सत्संग के माध्यम से बताया गया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को ब्लड डोनेशन में प्रथन स्थान प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रथम माह के दूसरे शनिवार को लगभग 400 निरंकारी भक्त रेलवे स्टेशन व अस्पताल की सफाई करते हैं. देवगांव निवासी संजय प्रधान की अगुवाई में आयोजित सत्संग में जमशेदपुर से लगभग 50 व देवगांव भक्तों ने हिस्सा लिया. मौके पर देवनाथ प्रसाद, बच्चन सिंह, बीएन उपाध्याय, संध्या प्रसाद, गीता देवी, अनीता तिवारी, रीना भगत, पूनम प्रधान, संजय प्रधान, सुजाता गोराई आदि उपस्थित थे.