गोइलकेरा : संत पॉल स्कूल, गोइलकेरा की एक छात्रा 29 फरवरी से लापता है. इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका दुलारी तोपनो ने अपहरण का एक मामला गोइलकेरा थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार उक्त स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा सुबानी मरांडी (7) उसी स्कूल के हॉस्टल में रहती थी. 29 फरवरी को विमल टोप्पो (सिमडेगा जिला, कोचेडेगा गांव) हॉस्टल पहुंचा और सुबानी को रिश्तेदार बताते हुए पोशाक खरीदने के बहाने उसे ले गया और फिर नहीं लौटा.
फिर इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन ने सुबानी के घर वालों को दी. इसके बाद छात्रा की तलाश की गयी, लेकिन वह नहीं मिली. अंतत: स्कूल की शिक्षिका दुलारी तोपनो द्वारा थाने में अपहरण का एक मामला दर्ज कराया गया. विमल टोप्पो के खिलाफ धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपहरणकर्ता व अपहृत छात्रा का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है.