14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकाउंटेंट निलंबित

एकाउंट से 52 हजार गायब चाईबासा : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की चाईबासा शाखा में कार्यरत हेड एकाउंटेंट प्रवीर कुमार दास को ग्राहकों के एकाउंट में हेराफेरी कर रुपये निकालने पर निलंबित कर दिया गया है. बैंक की विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है. इस बीच गुरुवार को बैंक के एक ग्राहक घाघरी […]

एकाउंट से 52 हजार गायब

चाईबासा : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की चाईबासा शाखा में कार्यरत हेड एकाउंटेंट प्रवीर कुमार दास को ग्राहकों के एकाउंट में हेराफेरी कर रुपये निकालने पर निलंबित कर दिया गया है. बैंक की विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है.

इस बीच गुरुवार को बैंक के एक ग्राहक घाघरी निवासी उदय सिंह बानरा ने सदर थाने में बैंक में जमा किये गये 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला दर्ज कराया है. बैंक का हेड एकाउंटेंट प्रवीर जमशेदपुर प्रमोद्यनगर के सीएमके बटछाया का निवासी है.

पुलिस को दी गयी सूचना में बताया गया है कि बैंक में एक फरवरी 2013 को जमा किया गया 20,000 रुपया उसके खाते में जामा नहीं किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इधर पता चला है कि इससे पूर्व दो और मामले में ग्राहकों ने एकाउंट में रुपये नहीं जमा होने की शिकायत बैंक को दी है. नरेश यादव के 27,000 रुपये तथा श्रीराम बानरा के 5,000 रुपये खाते में जमा नहीं किये गये है.

ग्राहकों की शिकायत पर शाखा प्रबंधक फिलेमोन बाअ ने हेड ऑफिस को दी. इसके बाद बैंक की विजिलेंस टीम ने मामले की जांच शुरू की है. प्रथम दृष्टया गोलमाल में हेड एकाउंटेंट प्रवीर कुमार दास की संलिप्तता पाये जाने के बाद 15 नवंबर 2013 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.

राशि लौटा चुका है बैंक

चोरी पकड़ने जाने के बाद आरोपी हेड एकाउंटेंट प्रवीर कुमार दास ने पहले एक ग्राहण नरेश यादव को उसकी 27,000 रुपये लौटा चुका है. इस बीच कई अन्य ग्राहकों ने एकाउंट में रुपये जमा नहीं होने की शिकायत बैंक से की है. मामले धीरे-धीरे सामने आ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कई अन्य ग्राहकों की राशि भी एकाउंट में जमा नहीं कर हेराफेरी की गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें