चक्रधरपुर : सेरसा के इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में चल रहे रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 7वें दिन आरएसओ व आरपीएफ, विद्युत व परिचालन एवं वाणिज्य व लेखा टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें आरएसओ ने आरपीएफ को, परिचालन ने विद्युत को एवं वाणिज्य टीम ने लेखा टीम को हरा कर बढ़त बना ली. मंगलवार को पहला मैच आरएसओ व आरपीएफ टीम के बीच खेला गया. इसमें आरएसओ ने दो विकेट से आरपीएफ को हरा दिया.
आरएसओ टीम ने टॉस जीता और आरपीएफ टीम को पहले बल्लेबाजी करने दिया. आरपीएफ टीम के खिलाड़ियों ने 11.4 ओवर में 59 बनाये. इसमें एसके पांडेय ने सर्वाधिक 14 रन का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलते हुए आरएसओ टीम के खिलाड़ियों ने 10.2 ओवर 8 विकेट खोकर 60 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच को मोहम्मद शैफुल्ला ने 13 गेंद में 28 रन (3 चौका व 2 छक्का) बना कर टीम को जीत दिलायी.
वहीं दूसरा मैच विद्युत व परिचालन टीम के बीच खेला गया. इसमें विद्युत टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 68 रन बनाये. इसमें डी पॉल ने 22 गेंद पर 20 रन का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलते हुए परिचालन टीम ने 9.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 70 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में परिचालन टीम ने 8 विकेट से विद्युत टीम को पराजित कर दिया, जबकि तीसरा मैच वाणिज्य व लेखा टीम के बीच खेला गया. इसमें वाणिज्य टीम ने 10 विकेट से लेखा टीम को हरा दिया. लेखा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 96 रन बनाये. इसमें विजय ने 18 गेंद में 37 रन का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलते हुए वाणिज्य टीम ने महज 4.4 ओवर में 98 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सुदीप ने 21 गेंद पर 57 रन व खरवान ने 9 गेंद में 30 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.