11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 वर्षों से शिक्षकों को नहीं मिली प्रोन्नति

चक्रधरपुर : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबंद्ध झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई द्वारा विगत दो दशक से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. चक्रधरपुर से एक बस में सवार होकर शिक्षक-शिक्षिकाएं चाईबासा गये. चाईबासा जाने से पहले एक जुलूस निकाला गया. झारखंड […]

चक्रधरपुर : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबंद्ध झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई द्वारा विगत दो दशक से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. चक्रधरपुर से एक बस में सवार होकर शिक्षक-शिक्षिकाएं चाईबासा गये. चाईबासा जाने से पहले एक जुलूस निकाला गया.

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र, जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रधान, प्रधान सचिव उपेंद्र प्रसाद, अंचल सचिव अनिल कुमार देहुरी, मंगलेश पाठक, रमेश सिंह, अशोक राम समेत सैकड़ों शिक्षकों ने प्रर्दशन व रैली में भाग लिया. उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से मिल कर शिक्षकों को प्रोन्नति देने संबंधी मांग पत्र सौंपा गया.
इस संदर्भ में वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम के प्रारंभिक शिक्षकों को बीस सालों से प्रोन्नति नहीं मिली है. प्रोन्नति के अलावा लंबित प्रधानाध्यापक के पद को भरने की मांग की गयी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में 160 प्रधानाध्यापक के पद स्वीकृत हैं, जिसके विरुद्ध एक भी प्रधानाध्यापक कार्यरत नहीं है.
चक्रधरपुर :खाद्य सुरक्षा योजना लागू कर भाजपा गरीबों को लुटने का काम कर रही है. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय वनविश्रामागार में युवा कांग्रेस की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह युवा कांग्रेस के राज्य प्रभारी हरिश पावर ने कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति विकास करना नहीं, गरीबों का हक मारने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदीजी प्रत्येक साल एक करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं,
परंतु एक साल में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी तक नहीं दे सके. बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सह मुखिया पोंडेराम सामाड ने की. बैठक में लोगों के बीच जा कर समस्याओं की समाधान करने, भाजपा के सिद्धांतों का पर्दाफाश करने, प्रत्येक प्रखंड स्तर में धरना-प्रदर्शन करने, सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में जोड़ने, भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्त करने,
गांव-गांव में शिविर लगाकर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को बनाने आदि पर चर्चा की गयी. इस मौके पर वरीष्ठ कांग्रेसी अंबुराय चौधरी, विजय सिंह सुंबरूई, अभिजीत चटर्जी, पीटर घनश्याम तियु, प्रेम जामुदा, प्रकाश पुरती, सह आजम, सामु हेंब्रम, सोवराम जामुदा, कृष्णा जामुदा, ढ़ुलु जामुदा, लाल मोहन सोय, दुबसिंह जामुदा, रामसुंदर पुरती समेत आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें