तत्काल टिकट में हेराफेरी
चक्रधरपुर : रेलवे के तत्काल टिकटों की हेराफेरी करने के मामले में सोनुवा के बुकिंग क्लर्क अमित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड के आदेश पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एके हलदार ने सस्पेंशन आदेश जारी किया है.
गत 28 नवंबर को रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने सोनुवा बुकिंग कार्यालय में छापामारी की थी. इसमें बुकिंग क्लर्क अमित कुमार की कई गड़बड़ियां पकड़ी गयी. उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को भी बड़बिल टिकट काउंटर में छापेमारी की गयी थी.
इसमें एक बुकिंग क्लर्क को तत्काल टिकट की हेराफेरी करने के मामले में टीम हिरासत में लेकर अपने साथ चक्रधरपुर पहुंची थी. उससे गहन पूछताछ की गयी थी. उसकी निशानदेही पर अन्य स्टेशनों में छापेमारी की गयी थी.