चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम का सुदूरवर्ती प्रखंड गुदड़ी में बुधवार को बाल समागम का आयोजन किया गया. हाल ही में सोनुवा व गुदड़ी का प्रभार लेने वाली चक्रधरपुर की बीइइओ तेजिंदर कौर ने गुदड़ी जा कर बच्चों का बाल समागम कराया. इस समागम में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
प्रतिभा निखारना है : बीइइओ
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम का सुदूरवर्ती प्रखंड गुदड़ी में बुधवार को बाल समागम का आयोजन किया गया. हाल ही में सोनुवा व गुदड़ी का प्रभार लेने वाली चक्रधरपुर की बीइइओ तेजिंदर कौर ने गुदड़ी जा कर बच्चों का बाल समागम कराया. इस समागम में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रखंड […]
प्रखंड के 84 स्कूलों से जीत कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चे बाल समागम में शामिल हुए. इनके बीच दो अलग-अलग समूह बना कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वर्ग एक से पांच तक के बालक-बालिकाओं को अलग तथा वर्ग छह से आठ तक के बालक बालिकाओं के बीच कुल 26 मुकाबले आयोजित किये गये. प्रथम 26, द्वितीय 26 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 26 समेत कुल 78 बच्चों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने पुरस्कार बांटे.
शिक्षक, सीआरपी, शिक्षिकाएं व अभिभावकों के हाथों भी पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर श्रीमती कौर ने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पश्चिमी सिंहभूम के 2244 स्कूलों में बाल समागम का आयोजन हुआ है. इसके तहत वर्ग एक से आठ तक के बच्चे विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग, निबंध आदि स्पर्धाओं में हिस्सा लिये. वर्ग एक से आठ तक के बालक व बालिका के लिए अलग-अलग प्रतिस्पर्द्धा आयोजित किये गये. बालक व बालिका वर्ग से अलग अलग विजेता तय किये गये. स्कूल में हर स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रखंड स्तरीय मुकाबला में मौका मिला है. अब प्रखंड स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे जिला स्तरीय बाल समागम में हिस्सा लेंगे. वर्ग एक से पांच का 100 एवं 200 मीटर दौड़, 50 मीटर बोरा दौड़, 50 मीटर जिलेबी दौड़, छह से आठ वर्ग के लिए 100, 200 व 400 मीटर दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद, शिक्षा का अधिकार विषय पर वाद विवाद, विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यालय संचालन में समुदाय की भूमिका पर निबंध, वर्ग एक से आठ तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीइइओ श्रीमती कौर ने बाल समागम के संदर्भ में कहा कि सरकारी स्कूलों में छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन हो रहा है. नामांकित बच्चों का स्कूल में ठहराव मुख्य उद्देश्य है. राज्य सरकार नामांकित बच्चों का प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना चाहती है. बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है. इसी उद्देश्य से बाल समागम का आयोजन किया गया. बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना पनपेगी. भाईचारा व सुशासन बहाल होगा. नेतृत्व क्षमता विकसित होगा, खुशनूमा माहौल स्कूल को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement