चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शीतला मंदिर स्थित नव निर्माण मंदिर श्री साईं देवस्थान में श्रीश्री शिरड़ी साई भक्त मंडल की बैठक संस्था के प्रमुख आदर्श दोदराजका की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नव निर्माण साईं मंदिर को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने, श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसके अलावे 23 फरवरी को दसवां रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिये कमेटी के सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. शिविर दिलीप साव स्मृति भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मंदिर में साई दर्शन करने आने वाले वृद्ध श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने की बात कही गयी. मौके पर शिव भगेरिया, संजय खिरवाल, अनिल यादव, गुलशन चुग, प्रताप प्रमाणिक, मनोज दास, गणेश पाड़िया, डिक्की राव, अनूप पंडित, अमित अग्रवाल, अजीत पोद्दार, आशिष जयसवाल, बापी दा, कुणाल घोष, चेतन अग्रवाल व मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे.