चक्रधरपुर : झरना महिला बचत कार्यालय टोकलो में कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें आत्मा के बीटीएम इमायुल कुजूर, भरनिया पंचायत के मुखिया सुशीला सामाड, पूर्व मुखिया विजय सिंह सामाड शामिल हुए. तीनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से मेला सह प्रदर्शनी का उदघाटन व अवलोकन किया.
इस दौरान किसानों को खेती करने के कई आधुनिक तरीके बताये गये. मेला सह प्रदर्शनी में 70 किसानों ने स्टॉल लगाये थे. किसानों द्वारा उपजाये गये सब्जी व अन्य खाद्यान्न सामग्री स्टॉल में लगाये गये थे. मेला सह प्रदर्शनी को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण भी पहुंचे थे. इस अवसर पर रोथीन कुमार हेंब्रम, कमला महतो, अतुल चंद्र गोप, पिंटु महतो, अशोक तिग्गा, कानु राम गोप, सुरु गागराई, मंगल कुमार, बेहुला महतो, नंदी सामद, मरियम हेंब्रम, जयराम बांकिरा, सुनील तांती आदि उपस्थित थे.