चक्रधरपुर : ननकी कुजूर को प्रमुख व नयना देवी को उप प्रमुख चुनाव जीतने के बाद समर्थकों ने अबीर गुलाल लगा कर व विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. प्रमुख ननकी कुजूर के बनते ही समर्थक प्रखंड कार्यालय के बाहर फिल्मी गीत बजा कर जम कर नाचे तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी. इसके बाद शाम चार बजे नयना देवी उप प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद समर्थक व कार्यकर्ता सड़क पर आकर खुशी का इजहार किया.
पिछड़ी संघर्ष मोर्चा के संयोजक जय जगन्नाथ प्रधान के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में विजय जुलूस निकला. ननकी देवी व नयना देवी को कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगा कर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद विजय जुलूस को चेकनाका, भगत सिंह चौक, पवन चौक आदि स्थानों में भ्रमण कराया. इस दौरान जम कर आतिशबाजी हुई. इस मौके विश्वजीत भट्टाचार्य, अविनाश पुरती, हरिपद प्रधान समेत सैंकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थे.