चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के अग्नि पीड़ितों व प्रभावित परिवारों के सहयोग के लिए मुसलिम टीचर्स चक्रधरपुर ने 50 हजार 200 रुपये का सहयोग प्रदान किया है. यह राशि शनिवार की रात को सहयोग राशि संग्रह करने वालों को सौंपा गया. चक्रधरपुर में आगजनी कांड के बाद से ही मुसलिम टीचर्स की ओर से सहयोग राशि संग्रह करने का काम किया जा रहा था.
सेवानिवृत्त व कार्यरत मुसलिम टीचर्स ने आगे बढ़ कर सहयोग राशि संग्रह किया. मुसलिम टीचर्स ने चक्रधरपुर में आगजनी और दंदासाई में पत्थरबाजी की घटनाओं की निंदा किया है. उन्होंने सभी 34 प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील शहरवासियों ने भी किया है. संग्रहकर्ताओं में हाजी इकबाल अंसारी, हाजी मो जैनुल, हाजी हाशिम अंसारी, जावेद आलम, महफुजुर्रहमान, इकबाल हुसैन, शकील अहमद, नासिर हाशमी, हाजी खलीकुज्जमां, शाहिद अहमद, वसी अखतर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.