बड़बिल : बामबारी थाना क्षेत्र के निम्बरा निवासी कांग्रेस नेता सनातन महाकुड़ के घर डकैती डालने का मुख्य आरोप (मास्टर माइंड) राजेश बारीक को पुलिस ने सुंदरगढ़ जिला के कोइड़ा थाना क्षेत्र स्थित देवघर ग्राम से गिरफ्तार कर लिया.
लूट के रुपये छुपाने तथा भाई को आश्रय देने के आरोप में पुलिस ने राजेश कि बहन सुषमा बारीक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सनातन महाकुड़ के घर पर अपराधियों ने 6-7 सितंबर कि मध्य रात्रि डकैती कांड को अंजाम दिया था.
पुलिस ने राजेश तथा उसकी बहन सुषमा के पास से नौ लाख रुपये नकद, एक 12 बोर की राइफल, एक माउजर, दो बड़े देशी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस, एक प्लेट कट्टर, दो मोबाइल फोन तथा दो सोने के कंगन बरामद किये हैं. इस डकैती कांड में शामिल 21 अपराधियो में से अब तक बामबरी पुलिस ने छह डकैतों समेत उन्हें आश्रय देने वाले पांच को जेल भेज चुकी है. अब भी मामले में 16 अपराधी अब भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर हैं.
सनातन महाकुड़ के घर 6-7 सितंबर की रात 21 हथियारबंद अपराधियों ने तीन करोड़ नकद और लाखों के आभूषण भी लूट लिये थे.